विधायक गोकुल सेतिया एक बार फिर से विवादों में, नवनिर्वाचित नगर परिषद चेयरमैन को बताया ''बसंती ''
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 09:04 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया का लगातार विवादों से नाता बनता जा रहा है। निकाय चुनावों में लगातार कांडा बंधुओ को लेकर बयानबाजी करने के चलते वो हमेशा सुर्खियों में रहे, वहीं ताजा मामला एक निजी चैनल में दिए इंटरव्यू में सिरसा के नवनिर्वाचित चेयरमैन वीर शांति स्वरूप को लेकर दिए बयान को लेकर है।
गोकुल सेतिया ने अपने इंटरव्यू में शोले फिल्म के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि "वैसे तो डायलॉग है कि बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना लेकिन हम कहेंगे कि शांति इन कुत्तों के सामने मत नाचना " ये बयान लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके रोष स्वरूप वीर शांति स्वरूप ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि ये सारे दलित समाज का अपमान है और विधायक गोकुल सेतिया ने शीर्ष नेतृत्व का भी अपमान किया है जिसको लेकर वो उनके खिलाफ एस सी /एस टी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाएंगे और वाही वो ये मांग भी करेंगे कि गोकुल सेतिया की सदस्यता भी रद्द हो। गोकुल सेतिया के इस बयान से गुस्साए वाल्मीक समाज के लोगों ने अपना रोष जाहिर करते हुए गोकुल सेतिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका वही बीजेपी और हलोपा कार्यकर्ताओं ने भी अपना विरोध दर्ज करवाया और सिरसा विधायक गोकुल सेतिया का पुतला फूंका।