सड़क पर उतरे विधायक, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

5/14/2017 1:56:43 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): इलाके की अनदेखी से नाराज के तिगाव के विधायक ललित नागर आज अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ललित नागर ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेसी विधायक होने की वजह से उनके साथ भेदभाव कर रही है और इसका खामियाजा उनके इलाके की जनता को भुगतना पड़ रहा है। भयंकर गर्मी में नारेबाजी करते तिगांव के विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा तो देती है लेकिन उसपर अमल नहीं करती।

नागर का आरोप है कि उनके इलाके में न बिजली है, न सड़क और न पानी। नागर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उनके इलाके में 4 महीने पहले एक सड़क का शिलान्यास किया था पर 4 महीने गुजर जाने के बाद भी अब तक इस रोड का काम शुरू नहीं किया गया है जिससे इलाके के लोगों में बहुत नाराजगी है।

विधायक ललित नागर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक महीने के अंदर इस इलाके की सड़कों का निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया और उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह भारी संख्या में लोगों के साथ जाकर डीसी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करेंगे।