ASI संदीप लाठर के घर पहुंची विधायक विनेश फोगाट, बहनों ने रोते हुए कहा- किसी ने साथ नहीं दिया..
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:35 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : गुरुवार को विधायक विनेश फोगाट ने आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान संदीप की बहनें फूट-फूटकर रो पड़ीं और विधायक से इंसाफ की मांग की।
संदीप की बहनों ने रोते हुए कहा कि संदीप ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन किसी ने उसका साथ नहीं दिया, जिससे मजबूर होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। बहनों ने कहा कि भाई ने देश की ईमानदारी से सेवा की, वह कमजोर नहीं था। अब बस हमें उसके लिए न्याय चाहिए। विधायक विनेश फोगाट भी भावुक नजर आईं।
खेत में संदीप ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि बीते मंगलवार की दोपहर ASI संदीप लाठर ने धामड़ रोड स्थित मामा के खेतों में बने कमरे की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले से हरियाणा में राजनीति गर्माती नजर आ रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)