''विधायकों के भोज को दिया राजनीतिक रंग'', राव इंद्रजीत ने दी सफाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 07:00 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भगवती भक्ति आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिनर डिप्लोमेसी विवाद और रामगढ़ भगवानपुर धरने समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। रात्रि भोज को लेकर उठे सियासी विवाद पर उन्होंने मीडिया को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 12 विधायकों के भोज को बेवजह राजनीतिक रंग दिया गया, जबकि किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि वे वहां क्यों गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भोज पर बुलाया ही नहीं। 

इस मौके पर उन्होंने अपनी बेटी आरती सिंह राव के गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए सभी को सहजता से आमंत्रित करने की बात भी कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और अनिल विज को आमंत्रित किया गया है, तो उन्होंने कहा, अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत है।

गांव वाले अब उम्मीद न रखें- केंद्रीय मंत्री 

रामगढ़ भगवानपुर गांव में अस्पताल की मांग को लेकर चल रहे धरने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी यह तय ही नहीं हुआ है कि अस्पताल कहां बनेगा, तो वायदा खिलाफी कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग अब उनसे उम्मीद न रखें और उन्हें अब खुद अपने मन को टटोलना पड़ेगा। साथ ही यह भी जोड़ा कि अस्पताल ऐसी जगह बने जहां सबसे अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सेक्टर-18 में पहले से अस्पताल के लिए 5.8 एकड़ जमीन निर्धारित है, जिसकी जानकारी न तो विभाग को थी और न ही स्वास्थ्य मंत्री को। रामगढ़ के ग्रामीणों को मनाने के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और अब वहां जाना उनके लिए उचित नहीं है क्योंकि धरने को पूरी तरह राजनीतिक रंग दे दिया गया है। 

ऐसा पानी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं- केंद्रीय मंत्री

राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर केमिकल युक्त पानी आने के सवाल पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसा पानी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। हालांकि, बरसात का पानी मसानी बैराज में छोड़े जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह भगवती भक्ति आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static