ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन

12/5/2020 3:26:55 PM

पानीपत(सचिन शर्मा): गांव जोरासी की मनरेगा के तहत काम करने वाली  मजदूर महिलाओं ने एसडीएम समालखा के दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ शिकायत की और कहा वह उनसे यह काम से ज्यादा काम लेने का दबाव डालता है और मजदूरी में कटौती के साथ कोई सुविधा भी उन्हें नहीं मिलती एसडीएम ने  कहा जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

समालखा  उप मंडल अधिकारी के दफ्तर के सामने कंधे  पर फावड़ा लिए यह महिलाएं दूर से ही मेहनतकश मजदूर दिखाई दे रही हैं यह सभी महिलाएं गांव में मनरेगा के तहत कार्य करती हैं इनका आरोप है कि ठेकेदार उनसे 110 फुट की वजह 300 फुट खुदाई कराने का दबाव डाल रहा है और साथ में 5 किलोमीटर से ज्यादा दूर जाने पर किराया भी नहीं दे रहा जो सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है और उसके साथ मजदूरों को दी जाने वाली सैनिटाइजर और मास्क जैसी सुविधाओं को भी नहीं उपलब्ध कराता पीने के लिए पानी का भी इंतजाम नहीं है उसके बावजूद भी उनकी  मजदूरी की गई दिहाड़ी भी कम लिखी जाती है इस तरह के कई आरोप मनरेगा की महिलाओं ने और उनके साथ आए पुरुष मजदूरों ने लगाए । वहीँ  ठेकेदार ने अपनी ओर से सफाई देते हुए कहा सरकार ने एक मजदूर को 295 फुट का क्षेत्र खुदाई के लिए काम करने के लिए दिया गया है  मनरेगा मजदूर इसके लिए तैयार नहीं है । सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद पता चलेगा एसडीएम ने बी डी ओ के माध्यम से जांच कराने का भरोसा दिया है उसके बाद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Isha