तोड़फोड़ के लिए गई DTP की टीम पर पथराव, पुलिसकर्मी मौके से भागे

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:20 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अब तक आपने कानून व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिसकर्मियों को जी जान लगाकर आगे बढ़ते हुए तो देखा होगा, लेकिन आज गुड़गांव के गांव कांकरौला में कानून व्यवस्था को सुचारू करने की स्थिति में पुलिसकर्मी हथियार डालकर मौके से ही भाग खड़े हुए। वहीं, मौके पर मौजूद जिला नगर योजनाकार की टीम को लोगों ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान तोड़फोड़ के लिए गई जेसीबी को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में जेसीबी ड्राइवर सहित अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में खेड़कीदौला थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल,  जिला नगर योजनाकार अमित मधोलिया की टीम गांव कांकरौला में साढ़े एकड़ जमीन पर बने वेयरहाउस को तोड़ने गई थी। इस दौरान खेड़कीदौला थाना पुलिस फोर्स को भी साथ लेकर गई थी ताकि तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़े। टीम जब यहां अवैध रूप से बने वेयरहाउस पर कार्रवाई कर रही थी तो अचानक लोगों की भीड़ मौके पर आ गई और कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया। आरोप है कि जब टीम ने कार्रवाई नहीं रोकी ताे भीड़ ने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। डीटीपी ने बताया कि जैसे ही ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया वैसे ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। इसका फायदा पथराव करने वालों ने उठाया और डीटीपी की टीम पर पत्थर बरसाते हुए टीम के सदस्यों को घायल कर दिया। उन्होंने तोड़फोड़ कर रही जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ऐसे में मजबूरन टीम को कार्रवाई रोकते हुए मौके से भागना पड़ा। इसकी शिकायत टीम ने खेड़कीदौला थाना पुलिस को दी। 

 

डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि टीम ने खेड़कीदौला थाना पुलिस को इस बारे में शिकायत दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस बल की लापरवाही देखने को मिली है जो कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाई और पथराव करने वालों को रोकने की बजाय मौके से भाग खड़ी हुई। फिलहाल पुलिस शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static