बस में चढ़ते समय हुई बहस में आधा दर्जन ने चार को पीटा, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:18 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना बस स्टैंड पर बस में चढ़ते वक्त हुई बहस में आधा दर्जन युवकों द्वारा चार को पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे जिसके बाद विवाद बढ़ गया था। मामले की शिकायत मिलने के बाद सोहना सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बालूदा निवासी लोकेश (24), फिरोजपुर निवासी कपिल (23) के रूप में हुई। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को सोहना सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि चार लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जिन्हें गुड़गांव सेक्टर-10 अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने पीड़ितों से संपर्क किया। एक पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 11 अक्टूबर को करीब 9 बजे जब यह सोहना बस स्टैंड पर खड़ा था, जहां बस स्टेंड पर बस से कुछ सवारियां उतर रही थी, तभी वहां खड़े 2/3 लड़कों ने कुछ आपत्तिजनक शब्द कहे तो यह (शिकायतकर्ता) उनका विरोध करने लगा, जिस पर उन लड़कों ने इसके साथ मारपीट की व इसका चश्मा तोड़ दिया और इसने जब अपने भाई व पिता को बुलाया तो वो लड़के वहां से भाग गए। थोड़ी देर बाद 2/3 बाईक पर सवार होकर करीब आधा दर्जन युवक आए और इसके पिता, भाई व अन्य 2 के साथ मारपीट करने लगे तथा इन्हें जान से मारने की धमकी दी।शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज इन आरोपियों को काबू कर लिया। 

 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनके साथी की शिकायतकर्ता के साथ बस में चढ़ने को लेकर बहस हो गई थी, जिसकी रंजिश रखते हुए इन्होंने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static