अचानक स्कूल क्यों पहुंच गए सैकड़ों लोग, जाने वजह

5/28/2022 2:02:25 PM

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : पटौदी क्षेत्र के एक स्कूल में बने सीबीएसई के सेंटर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करीब 400 लोग सेंटर में पहुंच गए। उन्होंने स्कूल में जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

पुलिस के मुताबिक, डीएवी पब्लिक स्कूल हेलीमंडी की प्रिंसीपल निशा कौशिक ने बताया कि वीरवार को स्कूल में सीबीएसई का पेपर था। अचानक स्कूल में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचने शुरू हो गए। शरारती तत्वों ने गेट बजाना शुरू कर दिया। आरोप है कि करीब 400 लोगों की भीड़ ने गेट को जबरन खोल दिया और स्कूल के अंदर प्रवेश करके हंगामा श्पुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एसपीओ ब्रह्म प्रकाश ने इसकी सूचना पटौदी थाना पुलिस को देकर मौके पर पुलिस बल को बुलवाया और लोगों को बाहर निकाला। प्रिंसीपल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi