प्लेटफार्म पर यात्रियों को मिलेगी मोबाइल व बैटरी चाॄजग की सुविधा

6/21/2019 10:13:22 AM

अम्बाला छावनी (हरिंद्रपाल): छावनी रेलवे स्टेशन जल्द ही डिजीटल रंग में नजर आएगा। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को जहां डिजीटल वॅाल के माध्यम से हो रहे बदलाव, रेलवे धरोहरों व यात्री सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी तो वहीं उन्हें स्टेशन पर डिजीटल लॉकर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और मोबाइल चार्जर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर रेलवे का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन अम्बाला छावनी यात्री सुविधाओं में लगातार कार्य कर रहा है।

जहां स्टेशन की सुंदरता, स्वच्छता, वाहनों की पार्किंग व अन्य कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं तो अब इसी कड़ी में जल्द ही एक नया व डिजीटल बदलाव भी यात्रियों को देखने को मिलेगा। स्टेशन पर भी यात्रियों को जल्द ही ऐसी सुविधाएं मिलने वाली हैं जो उनकी परेशानी का काफी कम करने में सहायक होंगी। 

मोबाइल चार्जिंग मशीन 
स्टेशन पर यात्रियों को एक ही जगह मोबाइल चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्लेटफार्म 1 पर मोबाइल चार्जिंग मशीन स्थापित की जाएगी। जहां यात्री एक साथ लगभग 20-25 मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा प्लेटफार्म पर ही मोबाइल चार्जर की सुविधा भी दी जाएगी। यात्रियों को मामूली किराया भी देना होगा।

Naveen Dalal