जेलों में मोबाइल मिले तो अधिकारी भी नपेंगे: पंवार

2/21/2017 4:07:26 PM

चंडीगढ़ (धरणी):जेल आवास मंत्री ने कृष्ण पवार ने कहा कि जेलों में मोबाइल मिलने वाले बंदियों पर कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी नपेंगे। उन्होंने कहा जेलों में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। जेलों में समय समय पर चैकिंग की जाती है, पिछले दिनों कुछ जिलों में मोबाइल मिले थे।  पंवार ने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने व खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं। छात्राओं के लिए प्रदेश में 20 किलोमीटर के दायरे में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे। इसकी शुरूआत 10 फरवरी को कर दी गई है। मंत्री पंवार ने कहा कि बजट सत्र से पहले पूरे कैबिनेट से मुख्यमंत्री ने अलग-अलग मंत्रालयों से उनकी प्लानिंग मांगी हैं कि मंत्री अपने मंत्रालय में नया क्या करना चाहते हैं। जाटों पर दर्ज मुकद्दमें वापस लेने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुछ मामलों को सरकार वापस ले सकती है और जो संगीन मामले है, उन पर विचार किया जा सकता है। लेकिन आमने-सामने बैठे बिना ये बातें संभव नहीं।