1 लाख 26000 में खरीदा गया मोबाइल का नंबर, जानिए क्या है इसमें खास
punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 04:08 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): बीएसएनल का एक सिम 1लाख 26000 में बिका है। सुनकर आश्चर्य होता है। लेकिन यह सत्य है कि बीएसएनल के एक विशेष नंबर के सिम की कीमत 1लाख 26000 लगाकर उसे खरीदा गया है। बीएसएनल अपनी ऑनलाइन सिम की ऑप्शन करता है। इसमें प्रदेश भर के खरीदार उस पर बोली लगाते हैं। जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है उसे वह सिम अलाट कर दिया जाता है। बीएसएनएल कि इस ओपन ऑक्शन में कोई भी एक छोटी सी अमाउंट देकर भाग ले सकता है।
बीएसएनल के यमुनानगर के उप महाप्रबंधक अजय छाबड़ा ने बताया कि यमुनानगर के एक निवासी ने बीएसएनल के एक विशेष नंबर की सर्वाधिक 1 लाख 26000 बोली लगाई है। जिसे यह सिम अलाट किया गया है। वहीं बीएसएनल के उप महाप्रबंधक अजय छाबड़ा ने बताया पिछले महीने फाइबर कनेक्शन देने में बीएसएनएल के यमुनानगर कार्यालय ने नार्थ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि यमुनानगर पिछले 3 महीने से लगातार हरियाणा में इस मामले में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की इंटरनेट की सेवाएं फाइबर कनेक्शन सबसे सस्ती है जिसके चलते लोग अब बीएसएनल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल आम जन की सेवा को मध्य नजर अपने प्लान बनाता है। और ऐसे ऐसे ग्रामीण इलाकों में कनेक्शन जारी किए हैं जहां अन्य किसी कंपनी के कनेक्शन नहीं पहुंच पाए।