भौंडसी जेल में सुरक्षा दे दावे फेल, फिर मिले सिम कार्ड अौर 50 मोबाइल फोन(Video)

11/21/2017 3:25:30 PM

सोहना(सतीश राघव): सोहना की भौंडसी जेल एक बार फिर लापरवाही देखने को मिली। जेल के अंदर से 50 मोबाइल अौर सीम कार्ड मिलने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। हालांकि ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब जेल में मोबाइल फोन मिले हों एक महीने पहले भी जेल से 65 मोबाइल मिले थे। जेल प्रबंधन ने बताया कि जेल में चलाए सर्च अभियान को दौरान लावारिस अवस्था में 50 मोबाइल फोन मिले हैं। जिसकी शिकायत जेल उपाधीक्षक ने भौंडसी थाना में की है। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रदेश सरकार ने जेल में सुरक्षा चाकचौबंद करने के लिए 68 लाख की अतिरिक्त राशि भी आवंटित की गई है लेकिन अब तक जैमर लगना शुरु नहीं हुआ है। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि एक तरफ जेल में थ्री और फोर लेयर सुरक्षा की बात की जाती है तो वहीं जेल में आसानी से मोबाइल फोन और सीम कार्ड कैसे पहुंच जाते हैं। ऐसे में देखना होगा कि जेल के अंदर से फोन के सहारे गैंग चलाने वाले बदमाशों पर अंकुश लगाने के लिए जैमर योजना कब तक सफल हो पाती है।