2020 में सभी जिलों में खुल सकते है मॉडर्न थाने : अनिल विज

12/31/2019 10:33:48 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : गृह मंत्री अनिल विज ने सभी जिलों में मॉडर्न थाने बनाने की घोषणा की थी ताकि पुलिस आधुनिक सुविधाओं के अभाव में अपराधियों पर लगाम कसने में पीछे न रह जाए। वर्ष 2020 में योजना सिरे चढ़ सकती है जिसके चलते हर जिले में आधुनिक सुविधाओं से लैस एक-एक मॉडर्न थाना खुल जाएगा।

जानकारी अनुसार अम्बाला या करनाल से मॉडर्न थाने की योजना शुरू हो सकती है। पहले से खुले एक थाने को केंद्र बिंदु मानकर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके अलावा प्रस्तावित पुलिस थाने के साथ एक फिंगर प्रिंट व साइबर क्राइम विशेषज्ञ, डॉग स्क्वायड, आई.टी. सैल और इंटरसैप्टर वैन आदि मुहैया करवाई जाएगी।

Isha