किसानों के विरोध के बीच मोदी ने AIIMS झज्जर में रेस्टहाउस का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 12:53 PM (IST)

चंडीगढ़/रोहतक (धरणी):  गुरुवार को प्रधानमंत्री ने झज्जर स्थित AIIMS में नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े, जबकि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री AIIMS में पहुंचे। सीएम के आने की सूचना के बाद विरोध जताने के लिए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान भी पहुंच गए।

किसानों के कार्यक्रम स्थल के बाहर देखते ही पुलिस ने AIIMS के रास्तों पर बैरिकेड लगा दिए। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया। झज्जर जिला के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन बनाया गया है। इसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही किसान भी बाढ़सा एम्स की तरफ बढ़े, लेकिन पुलिस को किसानों के विरोध की पहले से जानकारी थी, जिसके चलते सुबह ही पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static