आपदा के समय को अवसर बनाया मोदी-खट्टर सरकार ने: रणदीप सुरजेवाला

5/12/2021 11:05:14 AM

कुरुक्षेत्र : कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कोरोना की लड़ाई में टैक्स पर टैक्स लगाकर तथा पी.एम. केयर फंड व हरियाणा मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड के माध्यम से सैकड़ों हजारों करोड़ रुपया इकट्ठा कर मोदी व खट्टर सरकारों ने इसे भी आपदा में अवसर बना लिया है। वे मंगलवार को कुरुक्षेत्र के निजी अस्पतालों में डाक्टरों को पी.पी.ई. किट, हैंड सैनिटाइजर की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन भेंट करने से पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के निवास पर पत्रकारों से रुबरु हो रहे थे। 

सुरजेवाला ने कहा कि एक साल से समूचे देश में कोरोना का तांडव जारी है। लोग मर रहे हैं, न ऑक्सीजन है, न अस्पतालों में बैड हैं और न ही जीवनरक्षक दवा लोगों को मिल रही हैं। मोदी और खट्टर सरकारों ने देश व प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ अपना पीछा छुड़वा लिया है। ऐसे में आमजन क्या करे, भाजपा सरकार इसका जवाब देशवासियों को दे। सुरजेवाला ने कहा कि खेद की बात है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार जनता के इस सेवा भाव से पूरी तरह उदासीन है। कभी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़ बोले ब्यान देकर यह कहते हैं कि कोरोना की बदइंतजामी के खिलाफ शोर मचाने से न कोई जिंदा हो पाएगा और न ही कोरोना खत्म हो पाएगा और कभी कोरोना की मार से जूझ रहे मरीज और उनके परिवार के लोग घंटों तक वी.आई.पी. दौरे के कारण तड़पते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का तो अता पता ही नहीं है और यही हाल भाजपा-जजपा के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का भी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana