मोहन हत्याकांड: हत्या के पीछे की साजिश बेनकाब, खाद-बीज विक्रेता की दिनदहाड़े की थी हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 05:37 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती):  गांव बहाला में दुकान में घुसकर खाद-बीज विक्रेता मोहन की हत्या के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम काला जठेड़ी गैंग के पूर्व शूटर और सोनीपत निवासी सोनू ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया था।

हत्या की वजह बहन और भानजे को हुए कथित आर्थिक नुकसान का बदला लेना बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, हिसार निवासी जयप्रकाश एक कीटनाशक कंपनी का एमडी था, जबकि कंपनी का पूरा फाइनेंस सोनू की बहन और भानजे द्वारा लगाया गया था। कोसली क्षेत्र के गांव बहाला निवासी मोहन दक्षिण हरियाणा में इसी कंपनी का डीलर था। बाद में मोहन ने यह कंपनी छोड़कर दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली, जिससे सोनू की बहन और भानजे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इसी रंजिश को लेकर सोनू ने मोहन की हत्या की साजिश रची। 

योजना के तहत 23 दिसंबर को सोनू अपने तीन साथियों के साथ दिनदहाड़े गांव बहाला में मोहन की दुकान में घुसा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। रेवाड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमें गठित कीं और लगातार दबिश दी। 

कड़ी मशक्कत के बाद 12 जनवरी की रात पुलिस की सोनू से मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सोनू पर हत्या समेत कुल 42 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह काला जठेड़ी गैंग से अलग होकर अब अपनी खुद की गैंग चला रहा था। पुलिस ने उसके अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। रेवाड़ी पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static