किसानों, महिलाओं को अधिकार व युवाओं को रोजगार देने का है चुनाव: मोहनलाल बडोली

4/25/2024 5:45:49 PM

गन्नौर (कपिल शर्मा): लोकसभा चुनाव की मतदान का समय नजदीक आ रहा है। सभी दलों के नेता भी चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वहीं सोनीपत से बीजेपी के उम्मीदवार मोहनलाल बडोली लगातार चुनाव प्रचार प्रसार में तेजी ला रहे हैं। गुरूवार को मोहनलाल बडोली गन्नौर विधानसभा के दर्जनभर गांवों के दौरे पर निकले और उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसानों, महिलाओं को अधिकार देने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार और गरीबों को सम्मान देने का चुनाव है, इस चुनाव से आपके वोट से देश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा।

सोनीपत लोकसभा सीट से उम्मीदवार व राई विधानसभा से विधायक मोहनलाल बडोली को गन्नौर की जनता का समर्थन मिल रहा है। गुरूवार को उन्होंने अपने चुनाव प्रचार प्रसार की शुरुआत गांव धतुरी से की और मतदाताओं से बीजेपी और आपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आपके वोट से देश मे बहुत बड़ा बदलाव होगा। इस बार भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के साथ-साथ गरीब लोगों को सम्मान देने का काम भी किया जाएगा। साथ ही किसानों की आय दुगुनी कर किसानों और महिलाओं को उनके अधिकार दिए जाएंगे। आज विश्व मे प्रधानमंत्री मोदी का डंका है। तीसरी बार सरकार बनने के बाद देश हित के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Content Editor

Nitish Jamwal