बीरेंद्र सिंह को भाजपा में मिला पूरा सम्मान, उनके खराब हाजमे का हमारे पास इलाज नहींः मोहन लाल बड़ौली

4/7/2024 5:37:22 PM

सोनीपत(सन्नी मलिक): भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली लगातार चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हैं। रविवार को बड़ौली ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ खरखोदा में दो दिन के प्रवास पर पहुंचे और दर्जनों गावों का दौरा किया। इस मौके उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जब से मुझ पर भरोसा जताया है, जनता का भरपूर सहयोग मुझे मिल रहा है। बीजेपी का सिद्धांत किसानों और महिलाओं का सम्मान करना है। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार ने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर बोलते हुए कहा कि उनको पूरा मान सम्मान दिया, उनके खराब हाजमे का हमारे पास कोई ईलाज नहीं है। 

देश में लोकसभा चुनावों का उद्घोष हो चुका है। हरियाणा में बीजेपी को छोड़कर किसी पार्टी ने सभी 10 सीटों पर आपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। अब बीजेपी के उम्मीदवार लगातार जन संपर्क अभियान में और तेजी ला रहे हैं, आज सोनीपत के खरखोदा विधानसभा में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली प्रवास करने पहुंचे, केंद्र और हरियाणा सरकार की नीतियों और योजनाओं को लेकर मतदाताओं से संपर्क साधा।

इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है। उस पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करुंगा। मोदी और हरियाणा में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में देश में जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि बीजेपी को वोट दें और तीसरी बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिद्धांत है कि हम सभी कार्यकर्ता किसानों और महिलाओ का सम्मान करते हैं, जबकि कांग्रेस के नेता महिलाओं और किसानों का अपमान करते हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

 

Content Editor

Saurabh Pal