वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के छोरे ने जीता रजत पदक

5/25/2017 4:02:31 PM

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत में थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में हुई विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के डिकेथलन ईवेंट में सोनीपत जिला के गांव भठगांव निवासी मोहित ने रजत पदक जीतकर जिले का सम्मान बढ़ाया है। गुरुवार को मोहित के सोनीपत पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। लघु सचिवालय में एस.डी.एम. निशांत यादव ने उनका फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। 

मोहित ने बताया कि बैंकाक में हुई विश्वस्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता के डिकेथलन इवेंट में ईरान के खिलाड़ी को हराकर सिल्वर मेडल जीता है। जिसमें मेरे 5980 अौर ईरान के खिलाड़ी के 5912 पॉइंट थे। सरकार से उम्मीद है कि मुझे खेलने की अच्छी सुविधा दी जाए। मेरा अगला टारगेट ओलंपिक में खेलकर गोल्ड़ मेडल जितना है। 

एस.डी.एम. निशांत यादव ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। ऐसे खिलाड़ियों को आगे आना चाहिए। आज यह सोनीपत जिले के लिए ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की इस जीत का श्रेय हरियाणा सरकार की खेल नीति को भी जाता है। जिसके जरिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला।