घर से बाहर घूमने गई महिला पर बंदर और कुत्तों ने किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 04:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): घर से बाहर घूमने गई एक महिला पर बंदरों और कुत्तों ने हमला कर दिया। बंदरों और कुत्तों के आतंक को लेकर लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से शिकायत की हुई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब महिला के घायल होने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं और बंदरों और कुत्तों के लिए कार्य करने वाली एजेंसी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

सेक्टर-15 पार्ट-1 आरडब्ल्यूए के महासचिव गौरव भारद्वाज की मानें तो क्षेत्र में काफी समय से बंदरों और कुत्तों का आंतक है। यह हर आने जाने वालों पर हमला कर देते हैं। जिस तरह से महिला को नोंचा गया है उससे महिला एवं उसका परिवार ही नहीं बल्कि इस सेक्टर में रहने वाले अन्य लोग भी डरे हुए हैं। बंदरों और कुत्तों की टोली तो मानों पूरे क्षेत्र के लिए आंतक का पर्याय बन गई है। ऐसा नहीं है कि इस बारे में नगर निगम अधिकारियों को पता न हो, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जाता।

 

अब एक महिला पर जब इन बंदरों और कुत्तों की टोली ने हमला कर घायल कर दिया और अधिकारियों तक यह बात पहुंची तो निगम कर्मचारी हरकत में आए हैं। महिला को इन बंदरों और कुत्तों ने न केवल सिर पर बल्कि उनकी कमर व शरीर के अन्य अंगों पर भी चोट पहुंचाई है। फिलहाल महिला को उपचार दिया जा रहा है। 

 

वहीं, इस बारे में जब नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष सिंगला को जानकारी मिली तो उन्होंने संबंधित एजेंसी को मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static