हरियाणा में इस बार देरी से दस्तक देगा मानसून, जानिए सूबे में कब बरसेंगे मेघ

6/20/2018 11:21:00 AM

सोहना(सतीश राघव): दिल्ली एसीआर समेत पूरे प्रदेश भर में धूल के गुब्बारों से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नही दे रही हैं, क्योंकि सांस की बिमारी वाले मरीजों के लिए ये धूल काफी खतरनाक हैं । वहीं इस बार प्रदेश में मानसून अपने निर्धारित समय से लेट आएगा, मौसम के जानकारों की माने तो  मानसून अपने निर्धारित समय से लेट हैं जो 15 जुलाई के बाद हरियाणा में दस्तक देगा।

मौसम जानकार एंव हेड हरियाणा डिज़ास्टर मैनजमेंट अधिकारी का कहना है कि इस बार मानसून के लेट होने के साथ बारिश के आसार भी नार्मल होंगे। ऐसे में अब इंताजार हैं तो प्री मानसून का ताकि बढ़ते जा रहे इस पोल्यूशन और डस्ट से लोगों को राहत मिल सके।  
 

Deepak Paul