कांग्रेस की होटल पॉलिटिक्स पर मूलचंद शर्मा का बयान, बोले हम नहीं तोड़ रहे कांग्रेस के विधायक

6/3/2022 5:07:41 PM

दिल्ली(कमल कंसल): हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में क्रॉस वोटिंग की संभावना के बीच कांग्रेस द्वारा अपने विधायकों को रायपुर शिफ्ट करने को लेकर भाजपा के कई नेता चुटकी ले रहे हैं। प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी कांग्रेस के फैसले पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यही प्रथा रही है। उन्हें हमेशा अपने विधायकों के टूटने का डर लगा रहता है।

परिवहन मंत्री ने तो यहां तक कह डाला कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखती। बीजेपी को अपने उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने के लिए कांग्रेस ही नहीं बल्कि किसी भी अन्य पार्टी के विधायकों को तोड़ने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है। इसलिए हमारे विधायकों को कोई डर नहीं है, सभी खुले में घूम रहे हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि एक राज्यसभा सीट पर बीजेपी की जीत होना तय है। यही नहीं उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत का भी दावा ठोक दिया। निकाय चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी। आम आदमी पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai