आज की युवा पीढ़ी को नैतिक शिक्षा का पाठ पढाना अत्यंत जरूरी: पुष्पा गोयल

4/16/2022 7:12:08 PM

जींद (अनिल कुमार) : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द महिला विंग की संरक्षक एवं प्रमुख समाज सेविका पुष्पा गोयल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नैतिक शिक्षा का पाठ पढाना अत्यंत जरूरी है।



पुष्पा गोयल भिवानी रोड पर शाईनिंग स्टार प्ले स्कूल में आयोजित हवन यज्ञ एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रही थी। इस अवसर पर पुष्पा गोयल ने कहा कि आजकल हम अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर तो बना रहे है, लेकिन उनमे संस्कार और नैतिक मूल्य नहीं डाल पा रहे। जिसके चलते आज बच्चे समाज से दूर होते जा रहे हैं। आज हमें जरूरत है हमारे बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाने की। आज की युवा पीढ़ी को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देने की ताकि आज की युवा पीढ़ी समाज से दूर न हो सके। 

पुष्पा गोयल ने कहा कि अगर हम अपने बच्चों को नैतिकता का पाठ पढा सकेंगे तो समाज को एक सूत्र में पिरो सकेंगे और नैतिक मूल्य से जुड़े भारत का नव निर्माण कर सकेंगे। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। स्कूल के चेयरमेन मनजीत भोंसला व प्रिसीपल पूनम देवी द्वारा इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई।

Content Writer

Manisha rana