दिल्ली से सटे फरीदाबाद बॉर्डर पर और सख्ती, मूवमेंट पास के बिना नहीं मिलेगी आने की अनुमति

4/20/2021 4:45:21 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): दिल्ली से सटे फरीदाबाद बॉर्डर पर और सख्ती कर दी गई है। यहां तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काे देखते हुए एक बार फिर बदरपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है। दिल्ली से फरीदाबाद की ओर पैदल आने वालों पर भी रोक लगा दी गई है। जो लोग दिल्ली से फरीदाबाद में नौकरी करने या फिर किसी काम से आ रहे थे और उनके पास मूवमेंट पास नहीं है तो उन्हें भी आने की अनुमति नहीं दी जा रही। फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों की भी परेशानी बढ़ गई।

वहीं जब पुलिस अधिकारी बिजेन्दर से बात की तो उन्होने बताया कि फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में सख्ती कर दी गई है। केवल जरूरी सेवा से जुड़े लोग और जिनके पास मूवमेंट पास मौजूद है उन्हे ही हम सीमा पार एंट्री दे रहे है।  इसके लिए किसी राज्य का नहीं बल्कि सिर्फ भारत सरकार द्वारा जारी पास मान्य होगा। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha