इस सुपर चोर पर सौ से अधिक मामले, अकेले देता था चोरी को अंजाम, धरा गया(VIDEO)

6/27/2018 5:26:48 PM

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर पुलिस की सीआईए वन टीम ने एक सुपर चोर पकड़ा है जिसपर 100 से अधिक चोरी की वारदातों के मामले दर्ज हैं। आरोपी ने दर्जनों चोरी की वारदातों को कबूला है। सीआईए वन इंचार्ज मुकेश शर्मा ने बताया कि हमने इसके कब्ज़े से एक पिस्टल भी बरामद की है। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, सुपर चोर हीरा पहाड़ी जो चोरी की वारदातों में सेंचुरी बना चुका है। हीरा पहाड़ी पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है। हीरो पहले सूने घरों में रेकी करता था, फिर मौका पाकर उन घरों से कैश, सोने चांदी के जेवर आदि लेकर फरार हो जाता था। 

अकेले ही देता था चोरी को अंजाम
हीरा पहाड़ी अकेले ही सभी चोरियों को अंजाम देता था। पेचकस से बड़े से बड़े तालो को चंद सेकंड में तोड़ घर के अंदर घुसता था। लम्बे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। सीआईए वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा ने बताया कि हीरा पहाड़ी को 15 सेक्टर के पास से पकड़ा है। मूलरूप से ये उत्तराखण्ड का रहने वाला है। इस पर यमुनानगर जगाधरी के 100 से अधिक चोरियों के मामले हैं और ये कई बार ये पकड़ा भी जा चुका है। हमने इसके कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की है।

Shivam