हाईवे जाम करने के आरोप में 100 से अधिक किसानों पर मामला दर्ज

4/22/2018 10:33:52 AM

कैथल(सुखविंद्र): खुराना रोड ड्रेन के निकट गेहूं की फसल व फानों में लगी आग के बाद कैथल-अम्बाला रोड पर ड्रेन के निकट जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने कालू वाली गामड़ी व गांव कुलतारण के 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। किसानों का कहना था कि उनकी फसल में आग कचरा डंपिंग प्लांट से उठी चिंगारी के कारण लगी है।  सिटी पुलिस ने ए.एस.आई. शमशेर सिंह की शिकायत पर कालू वाली गामड़ी निवासी नैरवर सरदार, संजय उर्फ संजू, सुखपाल, अनिरुद्ध जिंदल, दलबीर, पूर्व सरपंच मोहिंद्र सहित सैंकड़ों किसानों के खिलाफ नेशनल हाईवे जाम करने एवं जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।

उधर, गांव कुलतारण निवासी संजय कुमार पुत्र रघुबीर सिंह ने शिकायत दी कि मार्कीट कमेटी के कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी व अन्य किसानों की 100 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हैड कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गेहूं के खेतों में आग लगने से नुक्सान का मुआवजा दिए जाने, खुराना रोड पर बनाए गए कचरा डंपिंग प्लांट को बंद करने एवं संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान भाकियू के बैनर तले शनिवार को डी.सी. से मिलने पहुंचे।

Deepak Paul