रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 13736 चालकों के चालान, 79 लाख जुर्माना
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:12 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग साइड में वाहन चलाने पर 13736 वाहन चालकों के चालान करके 78 लाख 99 हजार 500 रुपयों का जुर्माना लगाया है। पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा के निर्देशन में डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान रॉन्ग साइड में वाहन चलाते पाए गए वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए। अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने अक्तूबर माह के दरमियान रॉन्ग साइड वाहन चलाते पाए गए। जिसमें 1313 कैमरों के चालान सहित कुल 13736 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किए गए। जिनकी कुल जुर्माना राशि 78 लाख 99 हजार 500 रुपए है।
डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। ट्रैफिक के सुचारू, सुगम व व्यवस्थित संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा ट्रैफिक की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा इस दौरान लोगों को यह भी बताया जाता है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कानून के अनुसार किस प्रकार की सजा/जुर्माने का प्रावधान है।