बारना में 2 माह में 25 से अधिक मौतें, नहीं मनाई होली

3/4/2018 1:01:08 PM

कुरूक्षेत्र(ब्यूरो): इस वर्ष होली का ऐतिहासिक पर्व जहां अधिकतर गांवों में धूमधाम से ढंग से मनाया गया, वहीं थानेसर के गांव बारना में 2 माह में 25 से अधिक मौतें हो जाने के कारण मायूसी व विरानी छाई रही। इस गांव में छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ अधिकतर गांव के लोग रंगों से दूर रहे। गांव के मौजिज व्यक्ति नारायण दत्त शर्मा, सरपंच शिव कुमार ने बताया कि 2 माह में इतनी अधिक संख्या में आकस्मिक मौतों का होना अशुभ माना जा रहा है। जिसके लिए गांव में खेड़ा पूजन करवाने के लिए बुजुर्ग लोगों से बातचीत चल रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि 4 वर्ष पूर्व भी गांव में इसी प्रकार लगभग 25 मौतें एक साथ 2 माह में हुई थी जिसके लिए पूरे गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से खेड़ा पूजन व भंडारे का आयोजन कर शांतिपाठ किया था। वहीं किरमच के सरपंच ओमप्रकाश, हथीरा सरपंच सुनल मेहरा, दयालपुर रजत कुमार, मिर्जापुर रेखा देवी, लुखी रणजीत कौर, भिवानी खेड़ा कुसुम, नरकातारी सतबीर सिंह, सुनेहड़ी खालसा, राजेश कुमार, ब्लाक समिति मैम्बर ममता शर्मा आदि ने ग्रामीणों को होली पर्व पर भाईचारे का संदेश दिया। ब्लॉक समिति चेयरमैन देवीदयाल शर्मा समिति के मैम्बरों के साथ होली खेलते नजर आए। उधर, जि.प. के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने भी ढोल की थाप पर अपने साथियों संग होली मनाई।