कोरोना से जंग: जींद में 3 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:59 PM (IST)

जींद (अनिल):  कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए देशभर में कोरोना रोधी टीके स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहें। इसको लेकर आम जनमानस में काफी जागरूकता है। जिला जींद में भी विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं जिन लोगों ने वैक्सीन लगाई। उनका कहना हैं कि सभी वैक्सीन लगाए ताकि इस महामारी से बचा जा सकें। उन्होने बताया कि किसी प्रकार की भ्रांति में न रहें और अफवाहों पर यकीन न करें।

प्रधान चिकित्सा अधिकारी जींद गोपाल गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला में टीकाकरण अभियान त्वरित आधार पर चलाया जा रहा है। अब तक जिला के 3 लाख 15 हजार 194  लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके है। जिनमें से 2 लाख 66 हजार 395 लोगों को पहली डोज तथा 48 हजार 799 लोगों को दुसरी डोज दी जा चुकी है।  उन्होने बताया कि सभी लोग मास्क लगाए एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होने बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली हैं वें भी किसी प्रकार की   कोताही न करें और सभी नियमों का पालन करें ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static