हरियाणा चुनाव के लिये 50 हजार से ज्यादा जवान तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान: शत्रुजीत कपूर

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस तैयार है और 50 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गयी है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि 29 हजार 462 पुलिसकर्मियों के अलावा 21 हजार 196 होमगार्ड और 10 हजार 403 एसपीओ की तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों तैनाती सभी मतदान केंद्रों पर होगी और जो साढ़े तीन हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, उन पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा 516 फ्लाइंग सक्वाड टीमें, 469 स्टेटिक सर्विलांस टीमें और 32 क्विक रेस्पांस टीमें भी होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि 16 अगस्त से चुनावी संहिता लागू होने के बाद से डेढ़ महीने में 72 हजार करोड़ रुपये के मूल्य के नशीले पदार्थ, शराब, सोना चांदी, नकदी आदि जब्त की गयी है। इनमें 50 हजार करोड़ की जब्ती पुलिस ने की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static