87.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक
punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 08:06 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा की मंडियों में चालू खरीद मौसम के दौरान अब तक मंडियों में 87.05 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक हुई है, जबकि गत वर्ष केवल 74.34 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि कुल आवक में से विभिन्न सरकारी खरीद एजैंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 87.04 लाख मीट्रिक टन से अधिक तथा व्यापारियों ने 1214 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।