मास्क नहीं लगाने पर 2 दिनों में 90 से भी अधिक काटे चालान, फिर भी सुधर नहीं रहे लोग

11/21/2020 11:44:01 PM

तावडू (आ): कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोग कितने गम्भीर हैं, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर कोरोना अपना रूप दिखा रहा है जिसके चलते भारी संख्या में लोगबराग संक्रमित हो रहे हैं, इस के बावजूद लोगों ने मास्क लगाना पूरी तरह से बंद कर दिया। यहां तक कि कोई भी दुकानदार मास्क लगाकर नहीं बैठता बाहर से आने वाले ग्राहकों का तो कहना ही क्या। 

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों द्वारा मास्क न लगाए जाने पर स्वयं शहर थाना प्रभारी ओमबीर सिंह ने मास्क के प्रति एक अभियान चलाया है जिस को लेकर बाइक चालकों एवं तिपहियां वाहनों को रूकवा-रूकवा कर चालान काट रहे हैं। 

सिंघम थाना प्रभारी ने मात्र 2 दिनों में 90 से भी अधिक चालान काटे हैं। वो शीघ्र ही दुकानों पर डोर टू डोर सम्पर्क कर दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने की अपील करेंगे यदि कोई बिना मास्क के मिलता है तो निश्चित तौर पर चालान कटेगा।

मास्क न लगाने के कारण ही दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है। सिंघम ने कहा कि एकमात्र मास्क लगाना ही अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रखना है।

Shivam