हुड्डा व चौटाला से ज्यादा मैं जाटों का हितैषी : खट्टर

7/11/2018 9:24:40 AM

चंडीगढ़(पांडेय): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जातिवादी राजनीति करने वाले नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वह सच्चे अर्थों में सर्व समाज के प्रतिनिधि हैं और यही कारण है कि सरकार समान रूप से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का समान विकास कर रही है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और पार्टी हर समय चुनाव के लिए तैयार है। विधानसभा चुनाव चाहे लोकसभा चुनाव के साथ हो या फिर अपने समय पर हो, दोनों स्थितियों में सरकार फिर भाजपा की ही बनेगी।  पत्रकारों से बातचीत में खट्टर ने साफ किया कि पीपल-टू-कनैक्ट कार्यक्रम में उन्हें जनता का भरपूर प्यार देखने को मिला है और सभी समाज के लोग सरकार की नीतियों से खुश हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला भले ही खुद को जाट नेता स्थापित करने में लगे हों लेकिन मौजूदा समय में वह जाटों के सच्चे प्रतिनिधि हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में कई तरह के वर्कर हैं। जिसमें एक खास वर्कर है जो साइलेंट मोड में रहता है। ऐसा वर्कर कभी फ्रंट पर नहीं आता है और बिना किसी स्वार्थ के पार्टी लिए काम करता है।
 


 
 

Rakhi Yadav