हरियाणा में 1.36 लाख लोग बीपीएल श्रेणी से बाहर, नवंबर में 34 हजार बीपीएल कार्ड धारक घटे
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 01:12 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश में गरीबी रेखा (बीपीएल) की श्रेणी के परिवारों की बढ़ती संख्या को लेकर काफी विवाद हुआ। बीते विधानसभा सत्र में भी बीपीएल परिवारों की संख्या को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा व इस पर सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच खूब हंगामा हुआ था। अब नवंबर 2024 में 34 हजार बीपीएल कार्ड धारक कम हो गए हैं। एक कार्ड में औसतन चार सदस्य के हिसाब से करीब 1.36 लाख लोग इस श्रेणी से बाहर हो गए हैं।
प्रदेश की अनुमानित आबादी 2.8 करोड़ है। अक्तूबर 2024 तक 51.09 लाख बीपीएल कार्ड धारक यानि 2.04 करोड़ लोग बीपीएल श्रेणी के थे। इस हिसाब से राज्य की करीब 70 फीसदी आबादी बीपीएल श्रेणी में आती थी। नवंबर 2024 में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या 50.75 लाख हो गई। बीपीएल श्रेणी के इन नए आंकड़ों और जांच कराए जाने के सवाल का अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं।
10 महीने में 9 लाख बीपीएल कार्ड धारक बढ़े
प्रदेश में जुलाई से अक्तूबर 2024 के बीच चार महीने में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या में 4.84 लाख की वृद्धि हुई। जुलाई में 46.25 लाख और अक्तूबर में 51.09 लाख बीपीएल कार्ड धारक थे। इससे पहले की बात करें तो जनवरी 2022 में 27 लाख और जनवरी 2023 में 31.59 लाख बीपीएल कार्ड धारक थे। छह महीने बाद जून में यह संख्या 11 हजार बढ़कर 34.70 लाख पहुंच गई। दिसंबर 2023 में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या 7 लाख से अधिक बढ़कर 42 लाख पहुंच गई। फरवरी 2024 में प्रदेश में 45 लाख बीपीएल कार्ड धारक थे। 2024 के शुरुआती दस महीनों में 9 लाख से अधिक बीपीएल कार्ड धारक बढ़ गए।
बीपीएल कार्ड धारकों को मिलने वाली सहूलियतें
हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों को कईं प्रकार की सुविधाएं मिलती है। इनमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) निशुल्क मिलता है। इसके साथ ही हर परिवार को प्रति माह 40 रुपए प्रति लीटर की दर से दो लीटर सरसों का तेल और 13.5 रुपए की दर से एक किलो चीनी मिलती है। सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा भी की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलता है। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये का निशुल्क इलाज मिलता है।
आय सीमा बढ़ाने से अधिक हुए बीपीएल श्रेणी के लोग - सीएम
विधानसभा में बीपीएल श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़ने के विपक्ष के सवाल पर मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने जवाब दिया था कि सरकार ने बीपीएल कार्ड बनाने में आय की सीमा बढ़ा दी। 1.20 लाख रुपए की वार्षिक आय की सीमा को बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)