बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामला:नहीं पहुंचे पाक गवाह, कोर्ट से मांगा समय

7/4/2017 12:20:18 PM

पंचकूला (चंद्रशेखर धरनी):पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में आज आज हरियाणा की विशेष NIA कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके चलते कोर्ट में पाकिस्तानी गवाह नहीं पहुंचे। ब्लास्ट के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानन्द सहित अन्य सभी तीनों आरोपी कोर्ट में पेश हुए थे। बता दें, पाकिस्तानी नागरिकों ने कोर्ट में पेशी के लिए दूतावास के जरिए 4 महीनों का समय मांगा था। NIA कोर्ट ने 14 पाकिस्तानी नागरिकों को सम्मन किए थे। 

जानकारी अनुसार इनमें से मुख्य गवाह रुखसाना व उसके पति के बयान सबसे अहम माने जा रहे हैं। रुखसाना व उसके पति ने ही ट्रेन में सूटकेस रखकर फरार होने वाले संदिग्ध का स्कैच तैयार करवाया था। पाकिस्तानी नागरिकों की गवाहियां अब 19 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक होंगी। फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई अब 11 अगस्त को होगी।

गौरतलब है कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट एक आतंकवादी घटना थी, जिसमे 18 फरवरी, 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट हुए थे। यह ट्रेन दिल्ली से अटारी, पाकिस्तान जा रही थी। विस्फोट हरियाणा के पानीपत जिले में चांदनी बाग़ थाने के अंतर्गत सिवाह गांव के दीवाना स्टेशन के नजदीक हुए थे। विस्फोट से लगी आग में कम से कम 68 व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा 13 अन्य घायल हो गए मारे गए ज्यादातर लोग पाकिस्तानी नागरिक थे। असीमानंद 2007 में हैदराबाद में एक मस्जिद में धमाके के भी आरोपी हैं।