आदमपुर में वोटों का गणित: सबसे ज्यादा जाट वोटर, भव्य के सामने तीनों जाट उम्मीदवार

10/14/2022 6:48:54 PM

आदमपुर: उपचुनाव के लिए सभी चार मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी के साथ पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। अब सभी दलों के प्रत्याशी मैदान में आने से आदमपुर में राजनेताओं का जमावड़ा लगेगा। पार्टियों के बड़े नेता रैलियों के जरिए आदमपुर के वोटरों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। आदमपुर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद विधानसभा का चुनाव जातिगत वोटों के ध्रुवीकरण पर आकर टिक गया है। विधानसभा में सबसे ज्यादा जाट वोट बैंक हैं, लेकिन भाजपा के गैर जाट भव्य के सामने तीनों पार्टियों ने जाट उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। ऐसे में जाट वोटर्स का बंटना तय है। माना जा रहा है कि गैर जाट वोटरों के द्वारा ही परिणाम तय किया जाएगा।

 

जाट वोट बंटने से गैर जाट भव्य बिश्नोई को होगा फायदा

 

बता दें कि चौथा उपचुनाव देख रहे आदमपुर में कुल 1 लाख 70 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। इनमें से सबसे ज्यादा करीब 49 हजार वोट जाट समुदाय के हैं। वहीं 28 हजार वोट बिश्नोई समाज के हैं। बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के सामने कांग्रेस के जयप्रकाश, आप के सतेंद्र सिंह और इनेलो के कुरडा राम नंबरदार चुनावी मैदान में है। खास बात यह है कि भव्य के सामने तीनों ही उम्मीदवार जाट समुदाय से संबंध रखते हैं। ऐसे में यदि वोटिंग में ध्रुवीकरण होता है, तो जाट वोट बंटने की पूरी संभावना है। यदि ऐसे में बिश्नोई समाज के वोट भव्य को ही मिलते हैं तो सबकी नजर गैर जाट वोट पर होगी। जाट और बिश्नोई समाज के लोगों को साधने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि इन्हीं वोटों के आधार पर हलके में चुनावी परिणाम निर्भर करेगा। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan