राष्ट्रमंडल खेल प्रतियोगिता में बॉक्सर मनोज कुमार सहित ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा से, हुए रवाना

3/19/2018 10:49:59 AM

कैथल(ब्यूरो): ओलंपियन बॉक्सर मनोज कुमार व 5 बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम की संयुक्त कप्तानी में 12 सदस्यीय भारतीय बॉक्सिंग टीम आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के लिए दिल्ली स्थित आई.जी.आई. हवाई अड्डे से रवाना हो गई। चूंकि मनोज कुमार कैथल जिले के गांव राजौंद के निवासी हैं। इसलिए यहां जश्न का माहौल है। भारतीय मुक्केबाजी संघ के अनुसार राष्ट्रमंडल खेल वहां 4 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं लेकिन भारतीय दल को एक पखवाड़ा पहले इसलिए भेजा गया है ताकि वहां के वातावरण के साथ वे अनुकूल हो सकें। वहीं इस खेल में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा से है।

पुरुष वर्ग में अमित पांघल (49 कि.ग्रा.), गौरव सोलंकी (52), मोहम्मद हसमुद्दीन (56), मनीष कौशिक (60), मनोज कुमार (69), विकास कृष्ण (75), नमन तंवर (91), सतीश कुमार (91 कि.ग्रा. से अधिक) भार वर्ग के खिलाड़ी टीम में शामिल हैं, जबकि महिला वर्ग में एम.सी. मैरीकॉम (48), पिंकी रानी (51), एल. सरिता देवी (60), लोवलिना बोरोघेन (69 कि.ग्रा.) टीम का हिस्सा हैं। पुरुष के लिए एस.आर. सिंह व विदेशी कोच सैटियागो निएवा तथा महिला वर्ग के लिए शिव सिंह तथा विदेशी कोच राफाएल बारस्गामास्को दौरे पर गए हैं।

Punjab Kesari