पेपर लीक मामला: दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, 1 हज़ार युवाओं को लगवा चुका है नौकरी(VIDEO)

12/15/2021 4:50:25 PM

सोनीपत( पवन राठी): पेपर लीक मामले में सोनीपत एसटीएफ ने रोबिन निवासी गांव शामडी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि रोबिन दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है। 2009 में वह फर्जी तरीके से ही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। इसके बाद 2012-13 में इसने पूरे देश भर में अपने इस गोरखधंधे को फैलाया और अभी तक 1 हज़ार के लगभग युवाओं को इसी तरीके से वह नौकरी लगवा चुका है।  हरियाणा पुलिस ने इस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। रोबिन के फर्जीवाड़े का जाल पूरे देश में फैला हुआ था। यह फर्जी तरीके से ऑनलाइन पेपर पास करवाने के लिए 2 लाख से 10 लाख रूपए प्रतिभागियों से वसूलता था।  

इस मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ डीएसपी महेश सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात रोबिन निवासी गांव शामडी सोनीपत को गिरफ्तार किया है। रोबिन ने फर्जी तरीके से तक़रीबन सैकडो प्रतिभागियों को नौकरी दिलवाने में मदद की है और यह पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की लैब का संचालक है। डीएसपी ने  बताया कि रोबिन कोचिंग सेंटर पर अपने गुर्गे छोड़ता था और वहीं से परीक्षार्थियों को लालच देता था कि उनका पेपर वह पास करवा देंगे जिसकी एवज में 2 लाख से 10 लाख रुपए लगेंगे।  रोबिन की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा की एसटीएफ कई अन्य अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है, जो कि फर्जीवाड़े तरीके से युवाओं को नौकरी दिलवाने में मदद करते हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha