खेत और गहने बेचकर अमेरिका पहुंचे थे मां-बेटा, महिला डिपोर्ट लेकिन बेटा...
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 09:14 PM (IST)
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव साधनवास के महिला जसवीर कौर को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है, जबकि उसका बेटा अमेरिका में ही है। परिजनों के अनुासर 21 वर्षीय बेटा सिमरत और उनकी मां जसवीर कौर पिछले साल मई में विज़िटर वीज़ा पर कनाडा गए थे।
परिवार का कहना है कि एक महीने कनाडा में रहने के बाद किसी एजेंट की मदद से वे अमेरिका चले गए। विदेश भेजने के लिए परिवार ने कुल मिलाकर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए,जिसके लिए डेढ़ एकड़ जमीन, आभूषण और पशु तक बेच दिए गए।
जानकारी के अनुसार हाल ही में अमेरिका से जसवीर को डिपोर्ट कर दिया गया है, जबकि उनका बेटा सिमरत वर्तमान में अमेरिका के किसी कैंप में रुक रहा है। पति अवतार सिंह ने बताया कि परिवार की पैतृक भूमि 2 एकड़ थी, अब केवल आधा एकड़ जमीन बची है। अब परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। बेटे की सलामती और वापसी को लेकर परिवार चिंता में है। अवतार ने कहा कि वे स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
परिवार का कहना है कि विदेश भेजने में जो एजेंट मध्यस्थता कर रहे थे, उनकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। स्थानीय स्तर पर भी ऐसे मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए प्रशासनिक और सामाजिक सतर्कता की आवश्यकता बताई जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)