मानवता फिर हुई शर्मसार, जच्चा-बच्चा केंद्र वार्ड के बाहर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

4/18/2021 11:47:08 AM

पानीपत(सचिन): पानीपत के सिविल अस्पताल में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई। महिला डिलीवरी करवाने आई महिला अस्पताल के गेट के बाहर तड़पती रही और डॉक्टर को बुलाती रही। घटना रात 11 बजे की है। महिला ने चीख-पुकार की कि कोई डॉक्टर को बुला दो लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे, जिसके बाद महिला की जमीन पर लेट कर के जच्चा-बच्चा केंद्र वार्ड के बाहर ही डिलीवरी हो गई। इसके बाद 10 मिनट बाद अस्पताल का स्टाफ वहां पर पहुंचा और महिला को इलाज के लिए अंदर ले गया । साफ तौर पर सिविल अस्पताल की लचर व्यवस्था को दरसाता हैं। 

महिला पूजा पत्नी पंकज पुरेवाल कॉलोनी की रहने वाली है जिनका पहले एक 5 साल का बच्चा है। मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर डॉक्टरों ने लिया संज्ञान बच्चा पैदा होने के बाद भी 10 मिनट बात पहुंचा स्टॉफ। इमरजेंसी में डॉक्टरों को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा स्टाफ ने कहा हम कोरोना के मरीज देख रहे हैं हम नहीं देख सकते। लेकिन यहां पर वहीं  कहावत सिद्ध होती हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन इस व्यवस्था को देखकर आप का दिल भी घबरा उठेगा । हालांकि जब मीडिया कर्मियों ने डॉक्टरों से कहा तो वह है उनका कहना था कि इन्हें जल्दी आना चाहिए था इसके साथ ही एमरजेंसी के डॉक्टरों का कहना था कि वह कोविड-19 पेशेंट देख रही हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha