टोहाना में मां-बेटी मिली कोरोना पॉजिटिव, 23 मई को दिल्ली से लौटी

5/28/2020 11:38:13 AM

टोहाना(सुशील): उपमंडल के गांव चंदड कला की रहने वाली मा बेटी की कोरोना रिपोर्ट पोजटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है वहीं महिला के बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है विभाग के अनुसार चंदड की रहने वाली महिला अपने दो बच्चो सहित 23 मई को दिल्ली से बस द्वारा टोहाना आई थी जिसके बाद तीनों को 24 मई को ही नागरिक अस्पताल में उनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 2 की रिपोर्ट  पॉजिटिव व एक की नेगेटिव आई है।

विभाग द्वारा अब उनसे बात कर ट्रेवल रिकार्ड खंगाला जा रहा है तथा देर रात्रि दोनों मा बेटी को अग्रोहा रेफर कर दिया तथा बच्चे को उसके पिता के साथ आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। अब टोहाना में एक्टिव कोरोना केसो की संख्या 4 हो गई है जिसमे 1 टोहाना, 1 बोस्ती व 2 चंदड गांव के रहने वाले।

जानकारी अनुसार उपमंडल के गांव चंदड की रहने वाली 50 वर्षीय महिला अपनी 16 वर्षीय बेटी व बच्चे के साथ दिल्ली से 23 को टोहाना आई थी जिसके बाद विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए उनके तीनों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया थे, विभाग ने तीनों को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था। बुधवार रात्रि को तीन में से दो की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद तुरंत विभाग ने इनकी ट्रेवल हिस्ट्री लेकर आगामी कार्यवाही करते हुए अग्रोहा रेफर करने की कार्यवाही को पूरा किया।  इस बारे एसएमओ डॉ हरविंद्र सागू ने बताया कि दोनों मा बेटी की रिपोर्ट पोजटिव आ गई है अब इंनको रैफर किया जाएगा।   

Isha