बेटी के इलाज के लिए रोती बिलखती रही माँ, डॉ. ने कोरोना पीड़ित बता इलाज से किया इंकार

4/24/2021 4:36:46 PM

पानीपत(सचिन):  भैया, मेरी बेटी को बचा लो -- बचा लो मेरी बेटी को -- कोई हेल्प करो -- ये रोते  बिलखते स्वर दो दिन पहले  सीढ़ियों  से गिरी अपनी बेटी को पानीपत के सामान्य हस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टरों से गुहार लगाती बेबस माँ के है स  जो अपनी बेटी को गोद में लेकर डॉक्टरों से अपनी बेटी के इलाज के लिए गुहार लगा रही है।

सरकार व प्रसाशन द्वारा लगातार बड़े -बड़े दावे उस समय खोखले नजर आए, जब नूरवाला की रहने वाली एक माँ अपनी बेटी को सीढ़ियों से गिरने के बाद साँस लेने में हुई समस्या के इलाज के लिए पानीपत के सामान्य हस्पताल पहुंची की एमरजेंसी के गेट पर ही डॉक्टरों ने बगैर छुए बेबस माँ को कहा की आपकी  बेटी कोरोना पीड़ित है। इसे इलाज के लिए करनाल या रोहतक पीजीआई ले जाओ। गरीब और लाचार माँ ने हाथ पाँव जोड़े लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा और परेशान माँ हस्पताल प्रांगण में बेटी की जान बचाने के लिए रोती बिलखती रही। घंटो इन्तजार के बाद मीडिया के संज्ञान में आने के बाद आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए भर्ती किया गया। 

 वही जब इस मामले में सीएमओ डॉ संजीव ग्रोवर से जानकारी ली तो उन्होंने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया था और बच्ची को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। सीएमओ भी अपने डॉक्टरों का बचाव करते नजर आये। लेकिन बड़ा सवाल तस्वीरों से देखकर लगाया जा सकता है की किस प्रकार एक मासूम की माँ को अपनी बेटी के इलाज के लिए घंटो रोना पीटना पड़ा वंही  डॉक्टरों को भगवान् मानने वाले लोग उनकी मानसिकता पर सवाल उठा रहे है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha