पैसों की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए दो दोस्त बने मोटरसाइकिल चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

7/5/2021 12:26:52 PM

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत जिले में लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के चलते दो दोस्त चोर बन गए। दोनों ने सोनीपत, दिल्ली और पानीपत से 5 बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और इन दोनों ने यह वारदातें इसलिए की ताकि ये लॉकडाउन में हुई आर्थिक तंगी को दूर कर सके और पैसा कमा सकें। हालांकि अब दोनों सोनीपत पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस ने इनसे पांचों बाइकें भी बरामद कर ली है।

सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बड़ा तिहाड़ की धर्मशाला में दो युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। जब हमने रेड की और वहां से हमने मुकेश और आनंद नाम के दो युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि तीन बाइक सोनीपत से, एक बाइक दिल्ली और एक बाइक पानीपत से चुराई है। दोनों आरोपियों से 5 बाइकें बरामद कर ली है और दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana