हरियाणा और केंद्र सरकार के बीच MOU साइन, इन शहरों में लगेंगे WASTE TO ENERGY प्लांट
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 02:30 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के बीच शनिवार को चंडीगढ़ में MOU साइन हुआ है। ये MOU NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और गुरुग्राम, फरीदाबाद नगर निगम के बीच हुआ है। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा, शहरी विकास एवं आवास मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह मौजूद रहे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन और केंद्रीय मंत्री @mlkhattar जी की सोच से हरियाणा के उत्थान के लिए हम तेज गति से हरियाणा के शहरों को बेहतर और स्वच्छ बनाने को लेकर काम कर रहे हैं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 20, 2024
केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार के बीच आज एक महत्वपूर्ण MOU साइन हुआ है।… pic.twitter.com/kY5OiDD8Kb
बता दें कि अब केंद्र सरकार के साथ मिलकर दोनों शहरों में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट सेटअप किया जाएगा। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरू होने से न सिर्फ इन शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटान होगा बल्कि इस कचरे से ऊर्जा की जरूरतें भी पूरी होंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)