हरियाणा में इवेंट के दौरान फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी, कहा- अंकल ने कमर...
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 04:36 PM (IST)
डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ हरियाणा के करनाल में एक इवेंट के दौरान बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। मौनी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वहां मौजूद कुछ पुरुषों ने उनके साथ बदतमीजी की, छेड़छाड़ की और मना करने पर गालियां भी दीं। मौनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि जब वह कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर जा रही थीं, तब कुछ पुरुषों ने फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर को छूने की कोशिश की। इनमें से कुछ लोग उनके पिता या दादा की उम्र के थे। जब मौनी ने शालीनता से उनसे हाथ हटाने को कहा, तो उन्हें यह बात पसंद नहीं आई।

एक्ट्रेस के मुताबिक, मंच पर पहुंचने के बाद हालात और खराब हो गए। सामने खड़े दो पुरुषों ने उन पर अश्लील कमेंट किए, गंदे इशारे किए और गालियां दीं। मौनी ने पहले इशारों में उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उन लोगों ने मंच की ओर गुलाब फेंकने शुरू कर दिए। हालात इतने बिगड़ गए कि मौनी कुछ देर के लिए मंच से नीचे चली गईं, लेकिन फिर प्रोफेशनल जिम्मेदारी निभाते हुए वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की। दुख की बात यह रही कि न तो आयोजकों ने और न ही वहां मौजूद किसी परिवार वाले ने उन लोगों को रोकने की कोशिश की।

एक और पोस्ट में मौनी ने लिखा कि कलाकार सिर्फ लोगों की खुशियों में शामिल होने और ईमानदारी से काम करने जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यही व्यवहार किसी की बेटी, बहन या परिवार की महिला के साथ हो, तो ऐसे लोग क्या करेंगे? उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग नीचे से गलत एंगल से वीडियो बना रहे थे और जब उन्हें रोका गया, तो उन्होंने गालियां दीं। मौनी ने इस पूरे व्यवहार को शर्मनाक और बेशर्म बताया। वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय हाल ही में फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह ओटीटी पर रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘सलाकार’ में भी दिखाई दीं।