खनौरी बॉर्डर भी खुला, भारी सुरक्षा फोर्स तैनात, कई किलोमीटर की दूरी घटी
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 07:24 PM (IST)

जींद (गुलशन चावला) : हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर को 13 माह के बाद अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जिनके बाद फोर्स की सुरक्षा में वाहनों का आवागमन शुरु हो चुका है। लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले वाहन चालकों को लिंक मार्गों से 10 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा था। अब रास्ता खुलने के साथ लोगों के पैसे की भी बचत होगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ कल ही रास्ता साफ कर दिया गया था, लेकिन पंजाब की सीमा में ट्रैक्टर-ट्राली खड़े थे, इसलिए रास्ता बाधित था। पंजाब पुलिस द्वारा 4 बजे तक सभी ट्रैक्टर-ट्रालियों को हटाकर रास्ते को वाहनों के लिए खोल दिया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)