जुलाना में चलती बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सवारियों की जान
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:13 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना में एक रोड़वेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जींद डिपो की बस गुरूग्राम से जींद होते हुए कैथल जा रही थी। बस जब जुलाना के बाइपास के पास पहुंची तो खिड़की में खड़े यात्रियों ने चालक को धुआं उठने की सूचना दी। ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई।
बस चालक अमित ने बताया कि बस गुरूग्राम से कैथल जा रही थी। जुलाना में पुहंचने पर बस में बैठी सवारियों ने उन्हें बताया कि बस में नीचे से धुआँ उठ रहा है, धुआँ की सूचना मिलते ही गाड़ी साइड में लगाकर दमकल टीम को सूचना दी गई। वहीं 112 डायल को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे जुलाना थाना प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली थी कि एक बस गुड़गांव से चलकर कैथल की तरफ जा रही थी, जुलाना बस स्टैंड से निकलते ही उसमें धुआं उठाना शुरू हो गया, ड्राइवरी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार को जान-माल नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर की सूझबूझ से सवारियों की जान बच गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)