Rewari Accident: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, नीलगाय को बचाने में हुई अनियंत्रित, चालक ने कूदकर जान बचाई

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:23 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर अलसुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाजियाबाद से जयपुर जा रहे युवक मोहित की ब्रेजा कार अचानक आग की चपेट में आ गई। हादसा रेवाड़ी के पास बनीपुर चौक फ्लाईओवर के निकट हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई, लेकिन चालक मोहित समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। 

जानकारी के अनुसार मोहित अपनी कंपनी की मीटिंग के लिए गाजियाबाद से जयपुर जा रहा था। सुबह करीब 3 बजे हाईवे पर अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और थोड़ी दूरी तय करने के बाद बनीपुर चौक के पास अचानक कार के बोनट में आग लग गई। आग को बढ़ता देख चालक ने कूदकर जान बचाई। इसके बाद मोहित ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही NHAI टीम, दमकल विभाग और घड़ी बोलनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। 

मामले को लेकर जांच अधिकारी एसआई मनीष ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचते ही दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। चालक मोहित सुरक्षित है और वर्तमान में कसोला थाना क्षेत्र में मौजूद है। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static