सांसद अरविंद शर्मा ने फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ उगला जहर, कहा- द्वेष पूर्ण भावना से हो रहा काम

5/26/2022 6:22:17 PM

रोहतक(दीपक): बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने से रूक नहीं रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने हरियाणा के मुख्मंत्री मनोहर लाल को आढ़े हाथों लेते हुए कहा है कि सीएम ने संविधान की शपथ का उल्लंघन किया है। अरविंद शर्मा ने कहा कि सीएम खट्टर द्वेष पूर्ण भावना से काम कर रही है। जो पद ग्रहण के समय ली गई शपथ की उल्लंघन है। इसलिए प्रधानमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद अरविंद शर्मा ये बातें रोहतक में प्रेस वार्ता करने के दौरान बोल रहे थे।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को जाती पाती में बांटने में जुटे हुए हैं और द्वेष पूर्ण भावना से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री हरियाणा को तोड़ना चाहते हैं और जाति पाति में बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री ग्रोवर को यह हजम नहीं हो पा रहा है कि डॉ अरविंद शर्मा रोहतक से सांसद कैसे बन गया। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले के सबूत मिटाने और सबूतों को खाने में हरियाणा की भाजपा सरकार आज तक की सबसे एक्सपर्ट है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai