सांसद अरविंद शर्मा ने एक बार फिर से उठाई अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 03:46 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा ने एक बार फिर से देश की सशस्त्र सेनाओं में अहीर रेजीमेंट बनाकर शामिल करने की मांग की है। सांसद अरविंद शर्मा बहादुरगढ़ के बालोर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से यादव समाज के लोग अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग करते आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था।
सांसद शर्मा का कहना है कि अहिर रेजीमेंट बनाने से न सिर्फ इलाके के लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा। बल्कि युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। अरविंद शर्मा ने बहादुरगढ़ में रुके हुए विकास कार्यों को भी जल्द गति मिलने की बात कही है। बता दें कि चुनाव के बाद से ही बहादुरगढ़ में चल रहे कई विकास कार्य रुके पड़े हैं। इनमें बाईपास पर बन रहा नया बस अड्डा और रेलवे अंडरपास शामिल है।